1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs UAE W Toss: यूएई विमेंस ने जीता टॉस… इंडिया विमेंस करेगी बल्लेबाजी; इन प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में मिली जगह

IND W vs UAE W Toss: यूएई विमेंस ने जीता टॉस… इंडिया विमेंस करेगी बल्लेबाजी; इन प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में मिली जगह

IND vs UAE Women's Asia Cup: आज 21 जुलाई को विमेंस एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) का पांचवां मैच इंडिया विमेंस और यूएई विमेंस के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए टॉस हो चुका है, यूएई विमेंस की कप्तान एषा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs UAE Women’s Asia Cup: आज 21 जुलाई को विमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का पांचवां मैच इंडिया विमेंस और यूएई विमेंस के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए टॉस हो चुका है, यूएई विमेंस की कप्तान एषा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

IND vs UAE मैच प्लेइंग 11

इंडिया विमेंस: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।

यूएई विमेंस: एषा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (डब्ल्यू), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...