1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सुपर-4 में भारत की पाकिस्तान नहीं, इस टीम से हो सकती है भिड़ंत! एशिया कप में बना नया समीकरण

सुपर-4 में भारत की पाकिस्तान नहीं, इस टीम से हो सकती है भिड़ंत! एशिया कप में बना नया समीकरण

Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए भारत ने क्वालिफाई कर लिया है। टीम ग्रुप- ए में दो मैचों में दो जीत की बाद टॉप है। सुपर-4 में भारत की भिड़ंत किससे होगी, यह बुधवार को पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले मैच पर निर्भर करेगा। अगर यूएई जीत हासिल करने कामयाब रहती है तो उसका सुपर-4 भारतीय टीम से सामना होने वाला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए भारत ने क्वालिफाई कर लिया है। टीम ग्रुप- ए में दो मैचों में दो जीत की बाद टॉप है। सुपर-4 में भारत की भिड़ंत किससे होगी, यह बुधवार को पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले मैच पर निर्भर करेगा। अगर यूएई जीत हासिल करने कामयाब रहती है तो उसका सुपर-4 भारतीय टीम से सामना होने वाला है।

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी

दरअसल, ग्रुप स्टेज की दो-दो टीमें सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। ग्रुप-ए से भारत ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है, जबकि ओमान की टीम दो मैच गंवाने के बाद सुपर-4 की रेस से बाहर हो गयी है। अब आखिरी स्पॉट के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच लड़ाई है। ग्रुप-ए मैचों में पाकिस्तान और यूएई के नाम एक जीत दर्ज है। दोनों को अपना आखिरी मैच बुधवार को खेलना है, जहां जीत दर्ज करने वाली टीम सुपर-4 में क्वालिफाई करेगी। यानी दोनों टीमों के बीच करो या मरो का मैच खेला जाना है।

अगर यूएई की टीम पाकिस्तान को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में हराने में सफल रहती है तो 21 सितंबर को भारत के सामने यूएई की टीम होगी। बता दें कि भारत सुपर-4 से पहले अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलने वाला है। जोकि अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, पहलगाम हमले से नाराज भारतीय फैंस नहीं चाहेंगे कि सुपर-4 में भारत का दुश्मन देश पाकिस्तान की टीम से हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...