HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Playing XI: मैच से एक दिन ही पहले कोच गंभीर ने बता दी प्लेइंग-11; ये दो खिलाड़ी टीम से बाहर

India Playing XI: मैच से एक दिन ही पहले कोच गंभीर ने बता दी प्लेइंग-11; ये दो खिलाड़ी टीम से बाहर

India Playing XI For 1st Test against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। लेकिन, मैच से एक दिन पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। जिसमें युवा बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India Playing XI For 1st Test against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। लेकिन, मैच से एक दिन पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। जिसमें युवा बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

पढ़ें :- IND vs BAN 1st Test Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी; देखें प्लेइंग इलेवन

दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चूंकि टीम केवल 11 खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है, इसलिए युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।” इस दौरान गंभीर ने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। कोच ने कहा, “जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत के गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। हम लंबे समय से बल्लेबाजों को लेकर जुनूनी रहे हैं। उन्होंने कहा, “भारत बल्लेबाजी पर निर्भर था लेकिन बुमराह, अश्विन, शमी और जड़ेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया।”

ऋषभ पंत की वापसी पर गंभीर ने कहा, “पंत हमारे लिए खेल की शुरुआत कर सकते हैं। एक विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम सभी जानते हैं कि पंत कितने विध्वंसक हो सकते हैं। उनके जैसा खिलाड़ी होना अच्छी बात है और उन्होंने विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी विकेटकीपिंग पर भारी पड़ती है, वह टीम में कई अच्छी चीजें लेकर आते हैं।” इस दौरान उन्होंने संकेत दिए हैं कि अश्विन, जड़ेजा और कुलदीप इस टेस्ट में खेल सकते हैं। वहीं, गंभीर के बयान से पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है।

टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज/आकाश दीप।

पढ़ें :- Ishan Kishan ने धमाकेदार शतक से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा; दूसरे टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...