1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Squad Announcement Today: आज श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का होगा ऐलान! इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद

India Squad Announcement Today: आज श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का होगा ऐलान! इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद

India Squad Announcement Today: जिम्बाबे को टी20 सीरीज में 4-1 से धूल चटाने ले बाद भारतीय टीम 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ दौरे की शुरुआत करने वाली है। इस दौरे के लिए आज यानी 16 जुलाई को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है, जिसके लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स की बैठक होने वाली है। वहीं, श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India Squad Announcement Today: जिम्बाबे को टी20 सीरीज में 4-1 से धूल चटाने ले बाद भारतीय टीम 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ दौरे की शुरुआत करने वाली है। इस दौरे के लिए आज यानी 16 जुलाई को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है, जिसके लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स की बैठक होने वाली है। वहीं, श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद है।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

दरअसल, जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे। वहीं, अब श्रीलंका के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों की वापसी की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव उप कप्तान होंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है। चयनकर्ता, बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दे सकते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और अभिषेक शर्मा को टीम में जगह मिलने की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...