1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Warm Up Match: बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया भारत-इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच, रद्द हो सकता है मुक़ाबला

IND vs ENG Warm Up Match: बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया भारत-इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच, रद्द हो सकता है मुक़ाबला

IND vs ENG Warm Up Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए आज शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच खेला जाना है। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाना है, जिसके लिए टॉस हो चुका है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में मैच के रद्द हो सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Warm Up Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए आज शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच खेला जाना है। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाना है, जिसके लिए टॉस हो चुका है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में मैच के रद्द हो सकता है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20I: गुवाहाटी में बल्लेबाजों या गेंदबाजों में किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच का मिजाज और प्लेइंग-11

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा वार्म-अप मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू वाला था। इससे पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वार्म-अप खराब मौसम के चलते रद्द हो गया। वहीं, पहले वार्म-अप मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी थी।

खेल सकेंगे स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ी

वॉर्म-अप मैच में कप्तान स्क्वाड के सभी खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें प्लेइंग-11 नहीं बतानी पड़ती और मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि, फील्डिंग साइड के केवल 11 खिलाड़ी ही मैदान पर मौजूद रह सकते हैं। सामान्य मैच की तरह बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है।

वॉर्म-अप मैच में खेल के बीच में बैटर इनिंग से रिटायर हो सकता हैं। लेकिन खिलाड़ी रिटायर होने के बाद दोबारा बैटिंग नहीं कर सकता है। बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं। इसे आईसीसी के ऑफिशियल मैच का दर्जा नहीं दिया जाता और न ही रिकॉर्ड्स में शामिल नहीं किया जाता है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20I: आज भारत के पास सीरीज पर कब्जे का मौका, लाज बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड टीम: डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...