1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NZ Match Live Update: कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 205-4

IND vs NZ Match Live Update: कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 205-4

IND vs NZ Match Live Update: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी शुरुआती झटकों के बाद संभलती हुई नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने 30 ओवर के खेल तक 2 विकेट नुकसान पर 147 रन बना लिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ Match Live Update: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 37 ओवर का खेल चुका है। जिसमें न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं।

पढ़ें :- Devon Conway : आईपीएल के शुरू होने से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

-37 ओवर के खेल तक डेरिल मिशेल 96 रन (95) और  ग्लेन फिलिप्स 2 (3) बनाकर नाबाद हैं।

-205 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा। कप्तान टॉम लैथम 5 (7) रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बनें।

-34वें ओवर में मोहम्मद शमी ने रचिन रवीन्द्र 75 (87) रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

30 ओवर के खेल तक

पढ़ें :- Pat Cummins: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिन्स, हैदराबाद ने की पैसों की बरसात

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी शुरुआती झटकों के बाद संभलती हुई नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने 30 ओवर के खेल तक 2 विकेट नुकसान पर 147 रन बना लिया है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 9 रन के कुल पर डेवोन कॉनवे (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 19 रन के स्कोर पर विल यंग (17) आउट हुए। इसके बाद रचिन रवीन्द्र (Rachin Ravindra) और डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला। 30 ओवर के खेल तक डेरिल मिशेल 60 (68) और रचिन रवींद्र 65 (76)रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट नुकसान 147 रन है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के हाथ एक-एक सफलता लगी है।

प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

पढ़ें :- IPL 2024 Mini Auction: फ्रेंचाइजी टीमों की इन 7 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, मिनी ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...