HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Vs South Africa: फाइनल मैच रद्द होने के कारण टिकट के पैसे होंगे वापस, जानिए कितना मिलेगा रिफंड

India Vs South Africa: फाइनल मैच रद्द होने के कारण टिकट के पैसे होंगे वापस, जानिए कितना मिलेगा रिफंड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 का आखिरी मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि इस मैच में बारिश ने खलल डाल दी, जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, अब इस मैच को देखने के लिए टिकट लेने वाले लोगों के पैसे भी वापस किए जाएंगे। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इसकी घोषणा की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India Vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 का आखिरी मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि इस मैच में बारिश ने खलल डाल दी, जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, अब इस मैच को देखने के लिए टिकट लेने वाले लोगों के पैसे भी वापस किए जाएंगे। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इसकी घोषणा की है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर

दरअसल, बारिश होने के कारण फाइनल मैच को रद्द कर दिया गया,​ जिसके कारण दोनों टीमें 2—2 की बराबरी पर रहीं। वहीं, KSCA की पॉलिसी है कि अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती है तो टिकटों के पैसे वापस नहीं होंगे। लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट संघ ने दर्शकों के टिकटों के पैसे वापस करने का फैसला किया है।

संघ की तरफ से कहा गया है कि दर्शकों के पूरे नहीं 50 फीसदी पैसे को रिफंड किया जाएगा। केएससीए के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा, ‘नियम और शर्तों के अनुसार अगर एक गेंद भी फेंकी जा रही है तो रिफंड का कोई सवाल ही नहीं होगा।

हालांकि, केएससीए ने क्रिकेट प्रशंसकों को उनके टिकटों के 50 फीसदी पैसे रिफंड करने का फैसला किया है।’ दरअसल, भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट 28 रन बना लिए थे। इसके बाद से लगातार ​बारिश होती रही, जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...