1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India World Cup Team: सेलेक्टर्स ने चुन ली भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम! इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, इन्हें मिला मौका

India World Cup Team: सेलेक्टर्स ने चुन ली भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम! इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, इन्हें मिला मौका

India World Cup Team: एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारत बल्लेबाज परेशानी में दिखे, लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पाण्ड्या ने मिलकर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, बारिश के कारण मैच की दूसरी पारी का खेल न हो सका। इसी बीच बीसीसीआई राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार देर रात आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India World Cup Team: एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारत बल्लेबाज परेशानी में दिखे, लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पाण्ड्या ने मिलकर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, बारिश के कारण मैच की दूसरी पारी का खेल न हो सका। इसी बीच बीसीसीआई राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार देर रात आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया।

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) श्रीलंका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) से मुलाकात की और टीम चुनी। यह बैठक कैंडी में भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मैच के बाद हुई। जल्द ही भारतीय टीम के ऐलान की उम्मीद है। हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 5 सितंबर 2023 है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। जिसकी वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर कर दिया गया है।

इसके अलावा एशिया कप टीम में शामिल तिलक वर्मा (Tilak Verma) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna) की भी छुट्टी कर दी गयी है। लेकिन वनडे में लगातार खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाना सबसे चौंकाने वाला है। बाकी एशिया कप टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है।

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी।

पढ़ें :- BREAKING : बैठक के लिए अहमदाबाद पहुंचे BCCI सचिव जय शाह और अजीत अगरकर, जल्द होगा वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...