1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारतीय मीडिया टीम ने नेपाली टीम को पांच विकेट से हराया

भारतीय मीडिया टीम ने नेपाली टीम को पांच विकेट से हराया

भारतीय मीडिया टीम ने नेपाली टीम को पांच विकेट से हराया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: डॉ.राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज नौतनवा के खेल मैदान में रविवार को भारतीय मीडिया एकादश और नेपाल मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन हुआ। एसएसबी सेकंड कमांडेंट वरुण कुमार ने इसका शुभारंभ किया। इसमें भारतीय मीडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

15 ओवरों के मैच में नेपाल मीडिया एकादश की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 43 गेंद खेलकर 53 रन और मुहम्मद हबीब ने 14 गेंद खेलकर 11 रनों का योगदान दिया। टीम ने 108 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पांच विकेट खोकर भारतीय टीम ने मैच जीत लिया।

भारतीय मीडिया एकादश की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विनय ने 3, मुकेश ने 2, आलोक और अमित ने 1-1 विकेट हासिल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए अरविंद त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच के अंपायर के रूप में अभिषेक जोसवा और शाबी जाफरी और थर्ड अंपायर संदीप अग्रहरि रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष सोनौली हबीब खान, कुलदीप मणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान, कस्टम अधीक्षक एस.के पटेल, विवेक सिंह, विकास दुबे,डॉ.नजीर अहमद,आकाश बेरीवाल, सुधाकर जायसवाल,गौतम जोशी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य वसीम खान,नंदलाल जायसवाल, अमित साहनी, गौरव जायसवाल,अनूप जायसवाल, निखिल जायसवाल, बीके जायसवाल, अजय रामचंद्र, अवनीश उपाध्याय, विनय यादव, राजा वर्मा,भारत नेपाल मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नेपाल मीडिया एकादश के कप्तान कमल राय मांझी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 108 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में कप्तान अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में उतरी भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

सफल कार्यक्रम संपन्न होने पर भारत और नेपाल की मीडिया ने कप्तान अमित त्रिपाठी और अजय जायसवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...