Asian Games 2023 Women's Cricket Event: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट में भारत की महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम और मलेशिया की टीम आमने-सामने थीं, लेकिन बारिश के मैच को रद्द करना पड़ा। अब 24 सितंबर को भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
Asian Games 2023 Women’s Cricket Event: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के महिला क्रिकेट इवेंट में भारत की महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। क्वार्टर फाइनल मैच (Quarter Final Match) में भारतीय टीम और मलेशिया की टीम आमने-सामने थीं, लेकिन बारिश के मैच को रद्द करना पड़ा। अब 24 सितंबर को भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांगझोऊ में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारत की बल्लेबाजी के दौरान बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद मैच 15-15 ओवर्स का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर 173 रनों बनाए। भारत की ओर से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने सर्वाधिक 67 रन और जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली।
इसके बाद मलेशिया की पारी में सिर्फ 2 गेंदों के खेल के बाद तेज बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ा। जिसके बाद बारिश न रुकने के चलते अंपायर्स ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया।