1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत की शूटिंग स्कीट मिश्रित टीम ने ब्रांज मेडल मैच के लिए किया क्वालिफाई; शाम साढ़े बजे चीन से होगा मुक़ाबला

भारत की शूटिंग स्कीट मिश्रित टीम ने ब्रांज मेडल मैच के लिए किया क्वालिफाई; शाम साढ़े बजे चीन से होगा मुक़ाबला

Paris Olympics Day 10 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की महेश्वरी चौहान और एजेएस नरुका की जोड़ी ने क्वालिफ़िकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। महेश्वरी और नरुका की जोड़ी भारत को चौथा मेडल दिला सकती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympics 2024 Day 10 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की महेश्वरी चौहान और एजेएस नरुका की जोड़ी ने क्वालिफ़िकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। महेश्वरी और नरुका की जोड़ी भारत को चौथा मेडल दिला सकती है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

शूटिंग के स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफ़िकेशन राउंड में भारत की महेश्वरी चौहान और एजेएस नरुका की भारतीय जोड़ी कुल 146 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही। अब भारत का ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज शाम 6.30 बजे चीन की टीम से मैच होगा। इस मैच में अगर भारतीय जोड़ी जीतती है तो भारत के खाते में एक और ब्रांज मेडल होगा। इसके अलावा, विमेंस टेबल टेनिस के राउंड 16 मैच में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की भारतीय तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय महिला टीम ने रोमानिया की टीम को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...