1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. ’सिंदूर’ होगा इंदौर के मेट्रो स्टेशन का नाम, 31 को कमर्शियल रन

’सिंदूर’ होगा इंदौर के मेट्रो स्टेशन का नाम, 31 को कमर्शियल रन

देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर शुरू होने वाले मेट्रो में सर्वप्रथम सफर शहर की महिलाएं ही करेंगी। सुपर प्रायोरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर पर बने पांच मेट्रो स्टेशन के नाम वीरांगनाओं के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। सूबे के प्रमुख इंदौर शहर में मेट्रो स्टेशन का नाम सिंदूर होगा। हालांकि अन्य स्टेशनों के नाम भी वीरांगनाओं के नाम पर रखे जाएंगे। बता दें कि प्रदेश की पहली इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन 31 मई को होगा और इसकी शुरूआत पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेने आएंगे।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

मेट्रो में सर्वप्रथम सफर शहर की महिलाएं ही करेंगी

देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर शुरू होने वाले मेट्रो में सर्वप्रथम सफर शहर की महिलाएं ही करेंगी। इसमें महिला सफाईकर्मियों के अलावा सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर टीसीएस, इंफोसिस जैसे संस्थानों में काम करने वाली महिला कर्मचारी भी शामिल होंगी।

स्टेशनों का नाम वीरांगनाओं के नाम पर

सुपर प्रायोरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर पर बने पांच मेट्रो स्टेशन के नाम वीरांगनाओं के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें एक स्टेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर की वजह से सिंदूर होगा। वहीं, अन्य स्टेशन देवी अहिल्या, दुर्गावती, अवंतिका बाई, झलकारीबाई के नाम पर होंगे। प्रदेश के नगरीय आवास व विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो डिपो व स्टेशन के निरीक्षण के दौरान इसकी घोषणा की। विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी नगर स्टेशन पर देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा भी लगेगी। शेष चार स्टेशनों पर फिलहाल वीरांगनाओं के फोटो लगाए जाएंगे और बाद में स्टेशन परिसर में मूर्तियां भी लगाई जाएंगी।

पढ़ें :- VIDEO: सिंधिया के बेटे कार की सनरूफ से कर रहे थे लोगों का अभिवादन; तभी ड्राइवर ने किया बड़ा कांड, जाना पड़ा अस्पताल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...