HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raha’s birthday party: सामने आयीं आलिया रणबीर की बेटी राहा की बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज

Raha’s birthday party: सामने आयीं आलिया रणबीर की बेटी राहा की बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का बुधवार 6 नवंबर को जन्मदिन था। वो अब 2 साल की हो गईं। माता-पिता ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी बेटी का खास दिन मनाया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का बुधवार 6 नवंबर को जन्मदिन था। वो अब 2 साल की हो गईं। माता-पिता ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी बेटी का खास दिन मनाया। आलिया और रणबीर ने जंगल थीम पर आधारित बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें आलिया के माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट और रणबीर की मां नीतू कपूर शामिल हुईं।

पढ़ें :- आलिया के बर्थ डे पर सासु मां ने लुटाया प्यारी बहु पर खूब सारा प्यार, अनसीन फोटो शेयर कर लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरी दोस्त...

Raha's birthday party

राहा की मौसी और आलिया की बहन पूजा भट्ट भी जश्न में शामिल हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें खूबसूरत केक और सजावट की झलक दिखाई गई। इन तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम और केक की झलकियों के साथ पार्टी में मेहमानों का माहौल भी दिख रहा है।

Raha's birthday party

पार्टी में सोनी राजदान से लेकर राहा की बुआ करीना कपूर अपने बच्चे तैमूर और जेह के साथ शामिल हुईं। जबकि करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश जौहर के साथ शामिल होते हुए नजर आए।तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक की झलक देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- इस फेमस बॉलीवुड एक्टर का हुआ निधन, रोती बिलखती पहुंची काजोल, रणबीर कपूर ने दिया अर्थी को कंधा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

पहली फोटो में एक बंदर और पांडा का कटआउट था, जिस पर राहा लिखा गया था.दूसरी फोटो में एनिमल के फिगर और पत्तों से सजाया गया एक ग्रीन जंगल थीम केक था, जिस पर हैप्पी बर्थडे राहा 2 लिखा गया है।

पढ़ें :- Alia Bhatt ने लाडली बेटी राहा कपूर की इंस्टाग्राम से सारी तस्वीरें की डिलीट, जाने वजह

Raha's birthday party

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...