पंजाब पुलिस (Punjab Police) खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में जुटी है। पंजाब में उसकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। वहीं, माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। पहले रविवार दोपहर तक इंटरनेट बंद किया गया था। पंजाब सरकार (Government of Punjab) के गृह मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
नई दिल्ली। पंजाब पुलिस (Punjab Police) खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में जुटी है। पंजाब में उसकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। वहीं, माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। पहले रविवार दोपहर तक इंटरनेट बंद किया गया था। पंजाब सरकार (Government of Punjab) के गृह मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी घटना से निटपने के लिए पूरे पंजाब में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं, पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वो पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही झूठी जानकारियों पर यकीन ना करें।
पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानियों के द्वारा की तरफ से फेक आइडीज के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार ने पहले ही साफ किया है कि अमृतपाल अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है और पंजाब में हालात सामान्य हैं।
इसके साथ ही अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में भारी संख्या में पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। जल्लूपुर खेड़ा को सील किया गया है ताकि ना कोई गांव में आ सके, ना कोई गांव से जा सके।