यदि आप आईफोन (iPhone) खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन आपके लिए जबरदस्त डील लाया है। इस वक्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Apple iPhone 13 सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। फोन पर इस वक्त आप सीधे 34 हजार रुपये तक का महा डिस्काउंट ले सकते हैं। यही नहीं कंपनी फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिससे फोन का प्राइस और भी कम हो जाता है।
नई दिल्ली। यदि आप आईफोन (iPhone) खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन आपके लिए जबरदस्त डील लाया है। इस वक्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Apple iPhone 13 सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। फोन पर इस वक्त आप सीधे 34 हजार रुपये तक का महा डिस्काउंट ले सकते हैं। यही नहीं कंपनी फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिससे फोन का प्राइस और भी कम हो जाता है। बिना किसी ऑफर के कंपनी ने डिवाइस को 45,490 रुपये में लिस्ट किया है जबकि इसका लॉन्च प्राइस तो काफी ज्यादा है। चलिए बताते हैं इस खास डील के बारे में…
सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर
Amazon पर बिना किसी ऑफर के आप अभी iPhone 13 को सिर्फ 45,490 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि इसका लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये था। जिस हिसाब से देखें तो फोन पर 34,410 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के साथ फोन की कीमत और भी कम जो जाती है। South Indian Bank के साथ कंपनी फोन पर 10% तक की छूट दे रही है।
जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर
फोन पर No Cost EMI ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप डिवाइस को सिर्फ 2,048 रुपये की EMI पर अपना बना सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जहां से आप डिवाइस पर 27,500 रुपये तक बचा सकते हैं।
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन
2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13, 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले से लैस है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स तक जा सकती है। स्मार्टफोन में Apple की A15 बायोनिक चिप है और इसमें 4GB RAM देखने को मिलती है. कंपनी ने बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। डिवाइस लेटेस्ट iOS 18 अपडेट को सपोर्ट करता है। हालांकि इसमें कोई एप्पल के AI फीचर्स का सपोर्ट नहीं मिलता।
कैमरा फीचर्स
iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP वाइड-एंगल लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसका फ्रंट-फेसिंग 12MP TrueDepth कैमरा Apple की फेस आईडी टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट होता है। फोन 5G, 4G LTE और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी ऑफर करता है और लाइटनिंग पोर्ट के जरिए चार्ज होता है। डिवाइस में IP68 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाती है।