चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता। आईपीएल 2021 की चैंपियन सीएसके को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले।
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता। आईपीएल 2021 की चैंपियन सीएसके को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई(BCCI) सचिव जय शाह ने सीएसके के विजेता बनने पर चेन्नई के कप्तान धोनी को 20 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। वहीं केकेआर(KKR) को उपविजेता बनने पर 12.50 करोड़ रुपये मिले। केकेआर ने यूएई लेग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपील 14 में शानदार वापसी की। उसने दिल्ली कैपिटल्स(DC) और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB)को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के आखिरी में धोनी को गांगुली और जय शाह ने आईपीएल 2021 की ट्रॉफी सौंपी।