HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने CM योगी को भेंट किया टीम का पहला बल्ला, गौतम गंभीर भी रहे मौजूद

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने CM योगी को भेंट किया टीम का पहला बल्ला, गौतम गंभीर भी रहे मौजूद

आईपीएल 2022 के सत्र में लखनऊ की टीम पहली बार हिस्सा ले रही है। लखनऊ की टीम सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के मेंटर और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के सत्र में लखनऊ की टीम पहली बार हिस्सा ले रही है। लखनऊ की टीम सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के मेंटर और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

टीम के मालिक और मेंटर ने सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात क​र के उन्हें टीम का पहला बल्ला भेंट किया है। फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ को टीम का पहला बल्ला भेंट किया। क्रिकेट को अपार समर्थन देने के लिए उनके आभारी हैं।’

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

आईपीएल के 14 सीजनों के बाद 15वें सीजन में उत्तर प्रदेश की पहली टीम इस टूर्नामेंट से जुड़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में देश के सबसे बड़े राज्य की टीम के आने से इसका रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है। लखनऊ ने अपने पहले सीजन के लिए एक दमदार टीम खड़ी की है। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...