आईपीएल के अगले सत्र के लिए चल रहे निलामी में अब तक सबसे ज्यादा महंगे बिके हैं भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस अय्यर को कोलकत्ता की टीम ने खरीदा है। श्रेयस को खरीदने से कोलकत्ता की टीम की कप्तानी की कमी भी दूर हो जायेगी।
IPL 2022 Mega Auction Live: आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों कह निलामी शुरु हो गई है। इस बार कुल 10 टीमें आईपीएल नीलामी में उतरेंगी। नीलामी के लिए रजिस्टर कुल 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। बेंगलुरु में आज से शुरू होने जा रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में इस बार कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
आईपीएल के अगले सत्र के लिए चल रहे निलामी में अब तक सबसे ज्यादा महंगे बिके हैं भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस अय्यर को कोलकत्ता की टीम ने खरीदा है। श्रेयस को कुल कीमत 12.25 करोड़ रुपये मिली है। श्रेयस को खरीदने से कोलकत्ता की टीम की कप्तानी की कमी भी दूर हो जायेगी। मुंबई इंडीयंस के लिए पिछले सत्र में खेलने वाले क्वींटन डीकॉक को लखनऊ की टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। डेविड वार्नर को दिल्ली की टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
चेन्नई के लिए आईपीएल में तहलका मचाने वाले फाफ डू प्लेसिस को इस बार बैंग्लोर की टीम ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है। भारत के बल्लेबाज मनीष पांडेय को लखनऊ की टीम ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हेटमायर को राजस्थान की टीम ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सत्र में पंजाब के लिए खेले थे हेटमायर। राबिन उथप्पा को चेन्नई की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
बैंग्लोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को राजस्थान की टीम ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ब्रावो को चेन्नई की टीम ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम ने खरीदा।तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को उनकी बैंग्लोर की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम ने खरीदा। सुरेश रैना, डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ और शाकित अल हसन को अभी तक नहीं मिले हैं खरीदार।