आज आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की बोली लग रही है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले तीन बड़े नाम अनसोल्ड रहे। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, 38 गेंद पर आईपीएल सेंचुरी ठोकने वाले डेविड मिलर और दो आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके स्टीव स्मिथ को कोई खरीददार नहीं मिला।
IPL 2022 Mega Auction: आज आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की बोली लग रही है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले तीन बड़े नाम अनसोल्ड रहे। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, 38 गेंद पर आईपीएल सेंचुरी ठोकने वाले डेविड मिलर और दो आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके स्टीव स्मिथ को कोई खरीददार नहीं मिला। वहीं डेविड मिलर की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका का यह ऑलराउंडर राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा था।
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने के मामले में मिलर तीसरे नंबर पर हैं। मिलर ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से 2013 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक ठोका था। स्टीव स्मिथ की बात करें तो वह पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीमों की कमान संभाल चुके हैं। स्मिथ को मौजूदा समय के दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है।