आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो रहा है। इस अगामी सत्र से आईपीएल में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन नए नियमों में टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर डीआरएस (DRS) तक के नियम शामिल हैं। बीसीसीआई ने लीग के 15वें सीजन के लिए सोमवार को नए नियम जारी किए।
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो रहा है। इस अगामी सत्र से आईपीएल में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन नए नियमों में टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर डीआरएस (DRS) तक के नियम शामिल हैं। बीसीसीआई ने लीग के 15वें सीजन के लिए सोमवार को नए नियम जारी किए। इनमें सबसे प्रमुख किसी टीम में कोरोना का मामला सामने आने के बाद टीम के प्लेइंग XI में बदलाव किया जा सकता है।
अगर टीम प्लेइंग इलेवन नहीं तैयार कर पाती है कि उस मैच को बाद में फिर से शेड्यूल किया जाएगा। अगर बाद में भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा लीग के दौरान प्रत्येक पारी में दो डीआरएस होंगे। आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में 26 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
बता दें कि पिछले नियम में कहा गया था कि बोर्ड बाद में मैच को रिशेड्यूल करने का प्रयास करेगा। अगर यह संभव नहीं है तो प्रभावित फ्रेंचाइजी को हारा हुआ माना जाएगा और उसके प्रतद्विंद्वी को दो अंक दे दिए जाएंगे।’ आईपीएल 2022 में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बदलाव डीआरएस को लेकर है। नए नियम के अनुसार, BCCI के मुताबिक प्रत्येक पारी में डीआरएस (DRS) की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है।