आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही गुजरात अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही गुजरात अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। दरअसल, पिछले मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे और उनकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद मैच हार गई थी।
A last-over finish yet AGAIN! 👌 👌
It's the @gujarat_titans who hold their nerve against the spirited @PunjabKingsIPL ! 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/RkqkycoCcd #TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/jYOqN5GBtK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
पढ़ें :- SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज ढाएंगे कहर; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
हालांकि, इस मैच में उनके वापस आते ही गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौट आई। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाई थी, जबकि गुजरात ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान 67 रन बनाने वाले शुभमन गिल का था। पंजाब में जन्में और इसी राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गिल ही पंजाब किंग्स की हार की वजह बने।