HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने हारा हुआ मैच जीता, लखनऊ को सात रनों से हराया

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने हारा हुआ मैच जीता, लखनऊ को सात रनों से हराया

आईपीएल के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हारा हुआ मैच जीत लिया। आखिरी पांच ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स 30 रन भी नहीं बना पाई, जिसके कारण उसको मैच गंवाना पड़ा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हारा हुआ मैच जीत लिया। आखिरी पांच ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) 30 रन भी नहीं बना पाई, जिसके कारण उसको मैच गंवाना पड़ा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 128 रन ही बना पाई और सात रन से मैच हार गई।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

बता दें कि, दोनों टीमों के लिए कप्तानों ने बल्ले से कमाल किया और अर्धशतक लगाया, लेकिन अंत में गुजरात के गेंदबाद लखनऊ पर भारी पड़े। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। गुजरात के लिए मोहित शर्मा और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के पास भी आठ अंक हो गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...