HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: हार्दिक और केएल राहुल की सेना होगी आमने-सामने, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

IPL 2023: हार्दिक और केएल राहुल की सेना होगी आमने-सामने, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

आईपीएल के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। लखनऊ की टीम गत चैंपियन गुजरात की मेजबानी इकाना स्टेडियम में करेगी। उसकी नजर इस मैच को जीतकर अं​क तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी। वहीं, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौटने की पुरी कोशिश करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच भिड़ंत होगी। लखनऊ की टीम गत चैंपियन गुजरात की मेजबानी इकाना स्टेडियम में करेगी। उसकी नजर इस मैच को जीतकर अं​क तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी। वहीं, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौटने की पुरी कोशिश करेगी। दरअसल, पिछले मैच में गुजरात को राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

ऐसे में गुजरात की टीम इस मैच को जीतने के लिए अपनी पुरी ताकत लगायेगी। बता दें कि, आईपीएल 2023 में लखनऊ की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लिहाजा, लखनऊ को उसके घर में हराना काफी मुश्किल ​दिख रहा है। दोनों टीमों ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करके शानदार खेल दिखाया। खासतौर पर गुजरात ने पिछले सीजन में खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं, लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल, कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

 

पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...