कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में इन दिनों सुर्खियों में है। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को जा रहा है। दरअसल, रिंकू सिंह ने गुजरात के मुंह से जीता हुआ मैच आसानी से छीन लिया।
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम आईपीएल में इन दिनों सुर्खियों में है। रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ कोलकाता ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जा रहा है। दरअसल, रिंकू सिंह ने गुजरात के मुंह से जीता हुआ मैच आसानी से छीन लिया। आखिरी पांच गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। ऐसे में रिंकू (Rinku Singh) ने धमाकेदार बललेबाजी करते हुए पांच छक्के लगाकर मैच को पलट दिया।
Special video call from Shreyas 💜
🗣️"…𝘪𝘴𝘴 𝘣𝘢𝘳 𝘬𝘩𝘢𝘵𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘶𝘯𝘨𝘢!" 💪#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 https://t.co/4JPK39TxPy pic.twitter.com/tEnaFu5i3a
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
रिंकू सिंह (Rinku Singh) की पारी ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है और हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है। खुद श्रेयस अय्यर भी रिंकू की तारीफ किए बिना नहीं रह सके और उन्होंने वीडियो कॉल लगा दिया। इसका वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। श्रेय अय्यर (Shrey Iyer) ने मैच के बाद रिंकू से बातचीत की और उन्हें शानदार पारी और टीम को जीत दिलाने के लिए बधाई दी। वीडियो में फिर नीतीश भी आते हैं और श्रेयस (Shrey Iyer) से हालचाल लेते हैं।
That hug was from all of us! 💜🤗#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @NitishRana_27 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/lPx9z0OS7Q
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
इसके बाद नीतीश बताते हैं- श्रेयस रिंकू इस बार कह रहा था कि पिछले साल की तरह इस साल छोड़ूंगा नहीं, मैच खत्म करके ही आऊंगा। वीडियो में तीनों काफी खुश और हंसते हुए नजर आए। केकेआर ने इसके कैप्शन में लिखा- श्रेयस (Shrey Iyer) का स्पेशल वीडियो कॉल। दरअसल, रिंकू को आईपीएल के पिछले सीजन भी कुछ ऐसा ही मौका मिला था, लेकिन वह उस मैच को फिनिश नहीं कर पाए थे। इसका दुख आज भी उन्हें है और गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने के बाद इसका जिक्र भी किया।