रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। वहीं, जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। बता दें कि, राजस्थान को मिली इस हार के बाद वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। इस हार के बाद राजस्थान की टीम छठे स्थान पर खिसक गई। उसके 13 मैच में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं।
IPL 2023: आईपीएल के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शर्मनाक हार हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान को 112 रनों से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। वहीं, जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। बता दें कि, राजस्थान को मिली इस हार के बाद वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। इस हार के बाद राजस्थान की टीम छठे स्थान पर खिसक गई। उसके 13 मैच में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं।
राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को अपने आखिरी लीग में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी। वहीं, आरसीबी की बात करें तो इस जीत ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में कायम रखा है। उसके 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।