IPL 2024 Auction Live Streaming: दुबई में आज 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) सीज़न के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने दल को मजबूत करने के लिए ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों पर बोली लाएंगी। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैंस के लिए उपलब्ध रहने वाली हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल ऑक्शन को कब और कहां लाइव देखा सकेगा?
IPL 2024 Auction Live Streaming: दुबई में आज 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) सीज़न के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने दल को मजबूत करने के लिए ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों पर बोली लाएंगी। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैंस के लिए उपलब्ध रहने वाली हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल ऑक्शन को कब और कहां लाइव देखा सकेगा?
आईपीएल 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। इन प्लेयर्स की लिस्ट को पहले ही IPL गवर्निंग काउंसिल ने जारी कर चुकी है। नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर शामिल हैं। इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं। इसके अलावा दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
इस बार आईपीएल ऑक्शन देश से बाहर दुबई में मंगलवार (19 दिसंबर) को होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगा और यह सिर्फ एक दिन ही चलेगी। यानि आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर आज ही बोलियां लगा सकेंगी। जिसको भारत में क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे।