HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran Nobel Prize Winners Nargis Mohammadi : जेल में बंद नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी की तबीयत बिगड़ी , अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती

Iran Nobel Prize Winners Nargis Mohammadi : जेल में बंद नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी की तबीयत बिगड़ी , अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती

जेल में बंद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान के अधिकारियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की अनुमति दे दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Iran Nobel Prize Winners Nargis Mohammadi : जेल में बंद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान के अधिकारियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की अनुमति दे दी है। खबरों के अनुसार, मोहम्मदी करीब नौ सप्ताह से बीमार थीं। सामाजिक कार्यकर्ता के बारे में एक संगठन ने यह जानकारी दी। ‘फ्री नार्जेस कोलिशन’ ने रविवार को एक बयान में कहा कि मोहम्मदी को उपचार के लिए ‘चिकित्सकीय फरलो’(‘Medical furlough’) प्रदान किया जाना चाहिए।

पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध

खबरों के अनुसार, बयान में कहा गया कि महीनों तक उनकी उपेक्षा और देखभाल के अभाव के कारण यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हुई है तथा उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित करने से ही इसका समाधान नहीं होगा। मोहम्मदी को ईरान की एविन जेल में रखा गया है, जहां राजनीतिक कैदियों और पश्चिमी देशों से जुड़े लोगों को रखा जाता है। वह पहले से ही 30 महीने की सजा काट रही थीं तथा जनवरी में उनकी सजा में 15 महीने और जोड़ दिए गए थे।

खबरों के अनुसार, नरगिस मोहम्मदी हृदय रोग से पीड़ित हैं और सितंबर में जारी हुई उनकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उनके हृदय की मुख्य धमनी में फिर से गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो गई हैं। संगठन की ओर से कहा गया है कि वह मोहम्मदी की बिना शर्त रिहाई और उन्हें पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...