1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ISI Agent Arrested : एटीएस ने मेरठ से आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार, भारतीय दूतावास में था तैनात

ISI Agent Arrested : एटीएस ने मेरठ से आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार, भारतीय दूतावास में था तैनात

ISI Agent Arrested : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से यूपी एटीएस ने सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) नाम एक आईएसआई का एजेंट (ISI Agent) को गिरफ्तार किया है। वह साल 2021 से रूस की राजधानी मास्को में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था। सत्येंद्र पर आईएसआई के हैंडलर्स को भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना देने का आरोप है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ISI Agent Arrested : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से यूपी एटीएस ने सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) नाम एक आईएसआई का एजेंट (ISI Agent) को गिरफ्तार किया है। वह साल 2021 से रूस की राजधानी मास्को में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था। सत्येंद्र पर आईएसआई के हैंडलर्स को भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना देने का आरोप है।

पढ़ें :- UP ATS की बड़ी कामयाबी, दो पाक नागरिक सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आंतकियों को दबोचा

जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। एटीएस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया। सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) की गिरफ्तारी एटीएस को मिले इनपुट के आधार पर छानबीन के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को इनपुट मिला था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैणडलर्स हनी ट्रैप में फंसाकर विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर और धन का लालच देकर जासूसी करवा रहे हैं।

इसके बाद यूपी एटीएस ने छानबीन की तो पता चला कि सत्येंद्र सिवाल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को जो जानकारियां दीं, उसके एवज में उसे पैसे भी भेजे गए। आईएसआई एजेंट्स भारतीय सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां ले रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...