1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel–Iran War: पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बातचीत, तत्काल तनाव कम करने की अपील की

Israel–Iran War: पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बातचीत, तत्काल तनाव कम करने की अपील की

ईरान और इजरायल के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। इस युद्ध में अमेरिका की भी एंट्री हो गयी है। वहीं, युद्ध के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से बातचीत की है। उन्होंने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की बात कही।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Israel–Iran War: ईरान और इजरायल के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। इस युद्ध में अमेरिका की भी एंट्री हो गयी है। वहीं, युद्ध के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से बातचीत की है। उन्होंने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की बात कही।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

प्रधानमंत्री ने बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि, हमने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की बात कही।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

बता दें कि, अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक हालात बेहद उलझ गए हैं। साथ ही अब आशंका जताई जा रही है कि, ईरान—इजरायल के बीच शुरू हुआ संघर्ष पूरे पश्चिम एशिया को चपेट में ले सकता है। अमेरिका के हमले के बाद अब सभी की निगाहें ईरान पर टिकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में साफ कहा कि अगर ईरान अमेरिका पर हमले का जवाब नहीं देता है तो शांति स्थापित होगी और अगर ईरान ने जवाब दिया तो त्रासदी होगी।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...