1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel strikes Iran : ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई बोले – पलटवार करेगा ईरान, कड़वा और दर्दनाक’ अंत का करना पड़ेगा सामना

Israel strikes Iran : ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई बोले – पलटवार करेगा ईरान, कड़वा और दर्दनाक’ अंत का करना पड़ेगा सामना

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने ईरान की राजधानी तेहरान पर इजरायल के हालिया हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यहूदी राष्ट्र को "कड़ी सज़ा" भुगतनी पड़ेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel strikes Iran :  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने ईरान की राजधानी तेहरान पर इजरायल के हालिया हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यहूदी राष्ट्र को “कड़ी सज़ा” भुगतनी पड़ेगी। खामनेई ने  शुक्रवार को कहा कि उनके देश पर हमले के लिए इजराइल को ‘‘कड़ी सज़ा’’ दी जाएगी। खबरों के अनुसार, ईरान की सरकारी सामाचार एजेंसी ‘IRNA’ ने खामनेई के बयान को जारी किया।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

बयान में पुष्टि की गई कि परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में शीर्ष सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं। खामेनेई ने बयान में कहा, “इजरायल ने हमारे प्यारे देश में अपराध के लिए अपना दुष्ट और खून से सना हाथ खोल दिया है, आवासीय केंद्रों पर हमला करके अपनी दुर्भावनापूर्ण प्रकृति को पहले से कहीं अधिक उजागर किया है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...