HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. गाजा में नमाज पढ़ रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायल ने आसमान से बरपाया कहर; 100 से ज्यादा की मौत

गाजा में नमाज पढ़ रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायल ने आसमान से बरपाया कहर; 100 से ज्यादा की मौत

Israeli Air Strike in Gaza: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद भी इजरायल ने गाजा पर कहर बरपाना बंद नहीं किया है। यहां पर इजरायली की सेना की ओर से लगातार बमबारी और एयर स्ट्राइक की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की गयी। इस मामले 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Israeli Airstrike in Gaza: हमास चीफ इस्माइल हानिया (Hamas Chief Ismail Haniyeh) की हत्या के बाद भी इजरायल (Israeli) ने गाजा (Gaza) पर कहर बरपाना बंद नहीं किया है। यहां पर इजरायली की सेना की ओर से लगातार बमबारी और एयर स्ट्राइक की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक (Airstrike) की गयी। इस मामले 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।

पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी गाजा (Eastern Gaza) में विस्थापित लोगों (Displaced People) के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं, और दर्जनों अन्य घायल हो गए। हमला उस समय हुआ जब लोग फ़ज्र (सुबह) की नमाज़ अदा कर रहे थे। इससे पहले 4 अगस्त को, गाजा शहर में विस्थापित लोगों के लिए आश्रय के रूप में काम करने वाले दो स्कूलों पर इजरायली हमला हुआ, जिसमें 30 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे।

गाजा शहर के हमामा स्कूल पर एक हमले में 17 लोग मारे गए। एक अगस्त को दलाल अल-मुगराबी स्कूल पर 15 लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं, एक अगस्त को दलाल अल-मुगराबी स्कूल पर हुए हमले में 15 लोगों ने जान गंवा दी थी। हालांकि, इजरायल इन हमलों को लेकर दावा करता रहा है कि स्कूलों के परिसर के अंदर “आतंकवादी” हैं जो “हमास कमांड कंट्रोल सेंटर” के रूप में काम कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...