HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IT Raid: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में इस बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

IT Raid: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में इस बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कई ब्यूरोक्रेट्स ने इन कंपनियों के जरिए अपनी काली कमाई को रीयल एस्टेट के कारोबार में लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IT Raid: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में छापेमारी की है। ये छापेमारी अमरावती बिल्डर्स, ऑटोमूवर्स कंपनी समेत अन्य जगहों पर हो रही है। । आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कई ब्यूरोक्रेट्स ने इन कंपनियों के जरिए अपनी काली कमाई को रीयल एस्टेट के कारोबार में लगाया है। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम लखनऊ में बुधवार तड़के बिल्डर एवं ऑटोमोबाइल्स कारोबारी के कुल 36 ठिकानों पर छापामारी करके जांच शुरू की है। इनमें बिल्डर के 25 और ऑटोमोबाइल्स कारोबारी के 11 ठिकानों में आवास, कारोबार स्थल, शोरूम शामिल हैं।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

अमरावती बिल्डर्स की बड़ सकती हैं मुश्किलें
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम रियल स्टेट कंपनी अमरावती के रवि पांडेय एवं रजनीकांत मिश्रा के गोमतीनगर विपुलखंड स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही कंपनी के सुल्तानपुर रोड स्थि​त चल रहे प्रोजेक्ट और निरालानगर में अमरावती कंपनी के कार्यालय आदि में जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि वृंदावन में जमीन के खरीद फरोख्त के दस्तावेज भी आयकर की टीम खंगाल रही है।

ऑटोमूवर्स कंपनी पर दो छापामारी
आयकर विभाग के द्वारा ऑटोमोबाइल्स कंपनी ऑटोमूवर्स के मुखिया मंजीत सिंह तलवार एवं संजीत सिंह तलवार के निरालानगर स्थित आवास और फैजाबाद रोड सहित कई अन्य शोरूम पर अफसरों के द्वारा जांच की जा रही है। ऑटो मूवर्स वालों के पास महिंद्रा कंपनी की फ्रेंचाइजी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...