1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Jay Shah: ICC के नए चेयरमैन चुने गए जय शाह, एक दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार

Jay Shah: ICC के नए चेयरमैन चुने गए जय शाह, एक दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। जय शाह निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं। वो एक दिसंबर 2024 को अपना कार्यभार संभालेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। जय शाह निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं। वो एक दिसंबर 2024 को अपना कार्यभार संभालेंगे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

बता दें कि, अक्टूबर 2019 से जय शाह बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे हैं। वहीं, अब एक दिंसबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है और इस पद के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। ICC के अनुसार, जय शाह एकमात्र उम्मीदवार थे जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा था और उन्हें निर्विरोध अगला अध्यक्ष चुना गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...