HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF दल पर हमला, इंस्पेक्टर शहीद

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF दल पर हमला, इंस्पेक्टर शहीद

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर के शहीद होने की खबर है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अभी भी मुठभेड़ जारी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर के शहीद होने की खबर है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अभी भी मुठभेड़ जारी है।

पढ़ें :- दहशतगर्दों ने 10 फीट की गहराई में छिपाया था हथियार और गोला-बारूद; चुनावों से पहले J-K में आतंकी साजिश नाकाम

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उधमपुर के रामनगर के चील में सीआरपीएफ की नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद हो गए।

बता दें कि, इससे पहले आतंकियों ने सात अगस्त को उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर हमला किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया। मौसम खराब होने के कारण आतंकी धुंध का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे। माना जा रहा है कि उधमपुर के बसंतपुर के ऊपर जंगल में आतंकियों के कुछ ग्रुप यहां बीते कुछ महीने से छिपे हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...