HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu Kashmir Blast : जम्मू के नरवाल में दोहरे विस्फोट में 6 लोग घायल ,आला पुलिस अफसर मौके पर

Jammu Kashmir Blast : जम्मू के नरवाल में दोहरे विस्फोट में 6 लोग घायल ,आला पुलिस अफसर मौके पर

जम्मू जम्मू के नरवाल इलाके में एक के बाद एक दो  विस्फोट हुए हैं। नरवाल में हुए इन दोहरे धमाकों में 6 लोग घायल हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jammu Kashmir Blast: जम्मू  के नरवाल इलाके में एक के बाद एक दो  विस्फोट (explosions ) हुए हैं। नरवाल (narwhal) में हुए इन दोहरे धमाकों में 6 लोग घायल हो गए। नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में ये धमाके हुए हैं। इन धमाकों(Blast) की खबर मिलने के बाद जम्मू जोन के एडीजीपी (ADGP Jammu Zone) मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने आईएनएस सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत

ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये बम ब्लास्ट कैसे हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी( area cordoned off ) कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...