1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जावेद अख्तर ने मुनव्वर राना के जनाजे को दिया कंधा, बोले- शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान, मुझे है इसका बेहद अफसोस

जावेद अख्तर ने मुनव्वर राना के जनाजे को दिया कंधा, बोले- शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान, मुझे है इसका बेहद अफसोस

Munawwar Rana Death: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म लेखक व गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोमवार को लखनऊ पहुंचकर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के जनाजे को कंधा दिया है। उन्‍होंने कहा कि 'शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Munawwar Rana Death: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म लेखक व गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोमवार को लखनऊ पहुंचकर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के जनाजे को कंधा दिया है। उन्‍होंने कहा कि ‘शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान है। मुझे इसका बेहद अफसोस है। यह नस्ल एक-एक करके जा रही है और इसकी भरपाई नहीं हो पाएगी, उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनकी शायरी प्रेरक है, उनके लिखने का अपना अंदाज था। अच्छी शायरी करना मुश्किल है, लेकिन उससे भी ज़्यादा मुश्किल है अपनी शायरी करना।

पढ़ें :- सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुनव्वर राना के न‍िधन पर शोक व्यक्त किया

पढ़ें :- 'यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है...' PM मोदी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के न‍िधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्स पर ल‍िखा, “श्री मुनव्वर राणा जी के निधन से दुख हुआ। उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

अखि‍लेश ने दी श्रद्धांजल‍ि,कहा- ऐसे शायर बहुत कम होते हैं…

पढ़ें :- Video-मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले-मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) भी मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के आवास पर उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर थे। ऐसे शायर बहुत कम होते हैं जो कई मौकों पर बहुत स्पष्ट होते हैं। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...