HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जयाप्रदा ने ‘आदिपुरुष’ के हनुमान जी के रोल पर की टिप्पणी, कहा- किरदार में मजबूती कम

जयाप्रदा ने ‘आदिपुरुष’ के हनुमान जी के रोल पर की टिप्पणी, कहा- किरदार में मजबूती कम

आदिपुरुष के प्रदर्शन के बाद उस पर समीक्षकों और दर्शकों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं अपने समय की ख्यातनाम अभिनेत्री रही जयाप्रदा ने 'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सेनन की भूमिकाओं को लेकर कहा 'आजकल नैतिक मूल्य और मर्यादा की परिभाषा बेशक अलग है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: आदिपुरुष के प्रदर्शन के बाद उस पर समीक्षकों और दर्शकों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं अपने समय की ख्यातनाम अभिनेत्री रही जयाप्रदा ने ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनन की भूमिकाओं को लेकर कहा ‘आजकल नैतिक मूल्य और मर्यादा की परिभाषा बेशक अलग है।

पढ़ें :- हाईकोर्ट ने Adipurush को लेकर कही ये बात, 'फिल्म को पास करना भूल से कम नहीं'

लेकिन मुझे खुशी है कि प्रभास और कृति सेनन ने ‘आदिपुरुष’ में श्रीराम और माता सीता की भूमिका सम्मानित तरीके से अदा की है। हर पीढ़ी के अपने नायक होने चाहिए।’ जया प्रदा ने प्रभास की खूब तारीफ की। हालांकि, वह फिल्म में हनुमान जी के किरदार से कुछ नाखुश नजर आई हैं।

जया का कहना है, ‘मुझे लगता है कि ‘आदिपुरुष’ में हनुमान जी के किरदार को और अधिक मजबूती के साथ दिखाया जाना चाहिए था। हनुमान जी एक शक्तिशाली और करिश्माई कैरेक्टर हैं और फिल्म में उनकी यह खूबियां महसूस नहीं होती हैं। फिल्म ‘सीता कल्याणम’ में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने गजब का प्रभाव छोड़ा था।’

ज्ञातव्य है कि अपने समय में जया प्रदा ने एक नहीं अपितु तीन बार सीता की भूमिका को परदे पर उतारा था। सीता जी का किरदार निभाने को लेकर जया प्रदा ने कहा, ‘कोई भी सीता मां से प्रभावित हुए बिना उनका किरदार सुंदर तरीके से नहीं निभा सकता है। मुझे लगता है कि आज हर महिला को सीता मां के गुणों को अपनाने की जरूरत है। वह अपने दृष्टिकोण में एक ही समय में अत्यधिक पारंपरिक और आधुनिक थीं। मैं उम्मीद करती हूं कि शायद उनके कुछ गुण मुझ में हों।’

पढ़ें :- आदिपुरुष फिल्म पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा -कुरान पर ऐसी छोटी सी डाक्युमेंट्री बनाइए, फिर देखिए क्या होता है?

गौरतलब है कि जया प्रदा ने बापू के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘सीता कल्याणम’ में सीता का रोल निभाया। इसके बाद एक और तेलुगु फिल्म ‘सीताराम वनवासम’ में भी माता सीता बनी नजर आईं। इसके अलावा हिंदी-बंगाली फिल्म ‘लव-कुश’ में भी जया सीता के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में जितेंद्र श्रीराम के रोल में नजर आए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...