HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jayati Bhatia का बड़ा खुलासा, कहा -जब मैं उनसे मिलती तो वो हग और Kiss करते …

Jayati Bhatia का बड़ा खुलासा, कहा -जब मैं उनसे मिलती तो वो हग और Kiss करते …

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हीरामंडी में फत्तो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जयति भाटिया (Jayati Bhatia) इस फिल्म का अहम हिस्सा थीं. हाल ही में जयति ने बताया कि सीरीज के निर्माण के दौरान उन्हें भंसाली का एक ऐसा पक्ष देखने को मिला, जिसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jayati Bhatia hot Pic: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हीरामंडी में फत्तो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जयति भाटिया (Jayati Bhatia) इस फिल्म का अहम हिस्सा थीं. हाल ही में जयति ने बताया कि सीरीज के निर्माण के दौरान उन्हें भंसाली का एक ऐसा पक्ष देखने को मिला, जिसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती. उन्होंने बताया कि वो हर सुबह अपने अभिनेताओं से गर्मजोशी से मिलते थे.

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

उन्होंने कहा कि लोगों ने बेवजह यह मान लिया है कि भंसाली हमेशा गुस्सैल स्वभाव के होते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. अभिनेत्री ने  एक चैनल के माध्यम से बताया लाइव से कहा, ‘वो अपने अभिनेताओं से वाकई प्यार करते हैं. लोगों ने बस यही धारणा बना ली है… लेकिन जब मैं सुबह उनसे मिलने जाती, तो वो मुझे गले लगाते और मेरे गाल पर किस करते.’

उन्होंने यह भी बताया कि भंसाली बेहतरीन शॉट देने वाले अभिनेता को 500 रुपये देते थे और हीरामंडी की शूटिंग के दौरान उन्हें यह सम्मान तीन बार मिला. जयति ने  शेयर किया, ‘जब आप बेहतरीन शॉट देते हैं, तो वो 500 रुपये देते हैं और मुझे तीन बार मिले. 3 बेहतरीन शॉट्स देने पर शूटिंग के दौरान मुझे 1500 रुपये मिले थे.

जब उन्हें शॉट बेहतरीन लगता है, तो वो ठीक नहीं कहते. और वो या तो ‘जियो फट्टो’ कहेंगे या फिर ‘500 रुपये’ कहेंगे.’ बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने उन नोटों को फ्रेम करवाया है, तो जयति ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने उन्हें सहेज कर रखा है. वे कहती हैं कि ‘मैंने उन्हें सुरक्षित रखा है.’


इससे पहले, शो में उस्तादजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता इंद्रेश मलिक ने भी कुछ इसी तरह की बात कही थी. उन्होंने साझा किया कि सोनाक्षी सिन्हा की फरीदन के साथ उनके ‘नाथ’ दृश्य के बाद, भंसाली उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें 500 रुपये का पुरस्कार दिया.


इंद्रेश ने भंसाली को लेकर शूटिंग के दौरान का एक जिक्र करते बताया जिसमें हीरामंडी के निर्देशक उन्हें लेकर कहते हैं, ‘देखो, रोता जा रहा है, इतना अच्छा तो किया (तुम रो क्यों रहे हो, तुमने बहुत अच्छा किया)’. फिर उन्होंने मुझे गले लगाया और सराहना के प्रतीक के रूप में सेट पर मुझे 500 रुपये दिए. मैं किरदार के बारे में सोचता रहा और यह पांच मिनट तक चलता रहा.’ ‘जब मैं उनसे मिलती तो वो हग करते, Kiss करते थे, उन्होंने मुझे 1500 रुपए दिए’, भंसाली को लेकर बोली फेमस हीरोइन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...