HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. JEE Main Result 2024 : जेईई मेन रिजल्ट जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर; 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल

JEE Main Result 2024 : जेईई मेन रिजल्ट जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर; 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल

JEE Main Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अप्रैल की देर रात तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे। एनटीए ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड रिजल्ट जारी किया है। जिसमें 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर (Percentile Score) हासिल किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

JEE Main Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अप्रैल की देर रात तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे। एनटीए ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड रिजल्ट जारी किया है। जिसमें 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर (Percentile Score) हासिल किया है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

राज्यवार 100 परसेंटाइल में सबसे अधिक तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से ‌2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं।  इनमें दो लड़कियां- कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा भी शामिल हैं। इस बार JEE मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा। हालांकि, सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार JEE एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है। 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है।

एनटीए ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया। परीक्षा के दूसरे संस्करण में10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।  परीक्षा असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयाली, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...