1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jharkhand News: ईडी अफसरों के खिलाफ हेमंत सोरेन ने SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई शिकायत

Jharkhand News: ईडी अफसरों के खिलाफ हेमंत सोरेन ने SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई शिकायत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। धनशोधन मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलावार लटक रही है। बड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। धनशोधन मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलावार लटक रही है। बड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। वहीं, मंगलवार को उन्होंने झामुमो और सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं। कहा जा रहा है कि, हेमंत अपनी जगह पत्नी को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। ईडी की टीम आज रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी। ईडी की टीम जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल कर रही है। सात अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी पहुंचे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...