1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘जिये तो जिये कैसे बिन आपके’…पत्नी को मुखाग्नि देते ही पति मेवाराम ने तोड़ा दम, डेढ़ घंटे के अंदर जलीं दो चिताएं

‘जिये तो जिये कैसे बिन आपके’…पत्नी को मुखाग्नि देते ही पति मेवाराम ने तोड़ा दम, डेढ़ घंटे के अंदर जलीं दो चिताएं

हिंदू धर्म (Hindu Religion) में शादी से चिता तक साथ निभाने की बात अक्सर पति-पत्नी के बीच होती है। बीते मंगलवार को शाहबाद के गांव मढ़ैयां तुलसी (Village Madhaiyan Tulsi) में एक यह बात हकीकत बन गई। पत्नी की चिता को मुखाग्नि देने के तुरंत बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। सिर्फ डेढ़ घंटे के अंतर से एक ही स्थान पर दो चिताएं एक साथ जलीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में शादी से चिता तक साथ निभाने की बात अक्सर पति-पत्नी के बीच होती है। बीते मंगलवार को शाहबाद के गांव मढ़ैयां तुलसी (Village Madhaiyan Tulsi) में एक यह बात हकीकत बन गई। पत्नी की चिता को मुखाग्नि देने के तुरंत बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। सिर्फ डेढ़ घंटे के अंतर से एक ही स्थान पर दो चिताएं एक साथ जलीं।

पढ़ें :- Unique Initiative : मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को पितरों की याद में पितृ पक्ष में कराया भोजन,भेंट की ये खाद्य सामग्री

शाहबाद के मढ़ैयां तुलसी गांव (Village Madhaiyan Tulsi)  निवासी मेवाराम (61) की पत्नी देवनिया (55) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया था। सूचना मिलने पर परिवार और रिश्तेदार एकत्र हो गए। देर शाम परिवार के लोग रामगंगा घाट (Ramganga Ghat) पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे। मेवाराम (Mevaram) को पत्नी की मौत का यकीन ही नहीं हो रहा था।

अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी होने के बाद मेवाराम (Mevaram) ने पत्नी के अंतिम दर्शन करने के बाद चिता को मुखाग्नि दी। इसके बाद उनकी आंखों से आंसू छलक आए और बोले…अब मैं तेरे बिना कैसे जी पाऊंगा? इतना कहने के कुछ ही मिनट के बाद मेवाराम (Mevaram) पत्नी की जलती चिता के बराबर में पीछे की तरफ गिर पड़े।

परिजनों ने उन्हें उठाया तो उनकी सांसें रुक चुकी थीं। उनके बेटे रमेश और रामपाल तुरंत उन्हें लेकर सीएचसी (CHC) पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बेटों को फिर भी पिता की मौत का यकीन नहीं हुआ और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डेढ़ घंटे बाद पिता की चिता को दी मुखाग्नि

पत्नी के वियोग में रामगंगा घाट (Ramganga Ghat)  पर मेवाराम (Mevaram) के दम तोड़ने की घटना हर किसी की जुबां पर रहीं। दोनों के अटूट प्रेम की चर्चा होती रही। पत्नी के वियोग में मेवाराम की मौत के बाद उनके बेटे रमेश और रामपाल बेसुध हो गए। परिजनों ने पत्नी की जलती चिता के बराबर में ही मेवाराम की चिता सजाई और करीब डेढ़ घंटे के बाद बड़े बेटे रमेश ने मुखाग्नि दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...