HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Joe Biden ने खुद को US प्रेसिडेंशियल इलैक्शन से किया बाहर; Kamala Harris होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार

Joe Biden ने खुद को US प्रेसिडेंशियल इलैक्शन से किया बाहर; Kamala Harris होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए खुद को राष्ट्रपति चुनाव से बाहर कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन देने का फैसले किया है। जिसके बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) का डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है। कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का भी समर्थन मिला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए खुद को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) से बाहर कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन देने का फैसले किया है। जिसके बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) का डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है। कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का भी समर्थन मिला है।

पढ़ें :- US Airstrike Syria: अमेरिका ने राष्ट्रपति असद के रूस भागते ही सीरिया पर शुरू की बमबारी, ISIS के 75 ठिकाने धुआं-धुआं

दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) के बाद से राष्ट्रपति जो बाइडेन पर लगातार उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बन रहा था। माना जा रहा है कि इसी दबाव के चलते बाइडेन ने खुद को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर कर लिया है। जो बाइडेन पत्र जारी करते हुए कहा है कि आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा मानना ​​है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं खड़ा हो जाऊं और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं। मैं इस सप्ताह के अंत में राष्ट्र से अपने निर्णय के बारे में अधिक विस्तार से बात करूंगा।

बाइडेन ने आगे कहा, ‘2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला फैसला कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था। और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन और समर्थन देना चाहता हूं। अब एक साथ आने और ट्रम्प को हराने का समय आ गया है।’ वहीं, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग होने के फैसले की प्रशंसा की है।

ओबामा ने कहा कि जो बाइडेन अमेरिका के सबसे ज्यादा प्रभावी राष्ट्रपतियों में शुमार रहे हैं। साथ ही वह मेरे अजीज दोस्त और पार्टनर भी रहे हैं। आज, हमें ये भी दोबारा याद रखने की जरूरत है कि वह देशभक्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि जो बाइडेन कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते। लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उम्मीदवारी की मशाल किसी नए शख्स के हाथ में देने का फैसला किया है। उन्होंने राष्ट्रहित में यह फैसला लिया है। यह फैसला देश के प्रति उनके प्यार और समर्पण का गवाह है।

जो बाइडेन के इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। ट्रंप ने बाइडेन को अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे। वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य नहीं हैं और कभी थे भी नहीं। उनके आस-पास के सभी लोग, जिनमें उनके डॉक्टर और मीडिया भी शामिल हैं, जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं, और वह कभी थे भी नहीं।

पढ़ें :- Donald Trump Arrives At White House : डोनाल्ड ट्रम्पट्रंप ने White House में जो बाइडेन  से की मुलाकात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...