1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस ने 26 राज्यों के 50,000 गांवों में जगाई अलख, लोगों को दिलाई बाल विवाह के खिलाफ शपथ

‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस ने 26 राज्यों के 50,000 गांवों में जगाई अलख, लोगों को दिलाई बाल विवाह के खिलाफ शपथ

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के आह्वान पर गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के सहयोगी संगठनों की ओर से देश के 26 राज्यों के 50,000 गांवों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता व शपथग्रहण कार्यक्रमों को अभूतपूर्व समर्थन मिला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के आह्वान पर गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के सहयोगी संगठनों की ओर से देश के 26 राज्यों के 50,000 गांवों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता व शपथग्रहण कार्यक्रमों को अभूतपूर्व समर्थन मिला। देश के 416 जिलों में हुए इन कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों के साथ कदमताल करते लाखों आम लोग ढोल-नगाड़ों के साथ मशाल लिए सड़कों पर उतरे और इस अभियान को समर्थन देते हुए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के निर्माण की शपथ ली।

पढ़ें :- Bihar Election 2025: चिराग पासवान को बस इतनी सीटें देने को तैयार बीजेपी; पिछले बार 137 सीटों पर लड़ी थी एलजेपी

एक सामाजिक उद्देश्य के लिए एकजुटता के अभूतपूर्व प्रदर्शन में पूरे दिन जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान जनता ने बढ़-चढ़ कर प्रभात फेरियों, केंडल मार्च, मशाल जुलूस और बाल विवाह के खिलाफ शपथग्रहण कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की। पुलिस थानों, अदालतों, पंचायतों, धार्मिक नेताओं, स्कूली बच्चों, शिक्षकों, हलवाइयों और बाल विवाह पीड़ितों ने देश से बाल विवाह के खात्मे में सक्रिय भूमिका निभाने और कहीं भी इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना देने की शपथ ली।

बाल विवाह के खात्मे के लिए 250 से भी अधिक गैरसरकारी संगठनों का गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस बाल विवाह की दृष्टि से संवेदनशील देश के 416 जिलों में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रहा है। एलायंस में शामिल संगठनों ने कानूनी हस्तक्षेपों और समझाने-बुझाने की प्रभावी रणनीति के माध्यम से देश में 2,50,000 से अधिक बाल विवाह रोके हैं।

इस दौरान पूरे देश में हुए कार्यक्रम प्रतिज्ञाओं से गूंज उठे, “मैं बाल विवाह के खिलाफ हरसंभव प्रयास करने की शपथ लेता हूं। मैं यह सुनिश्चित करने की शपथ लेता हूं कि मेरे परिवार, पड़ोस या समुदाय में कोई बाल विवाह नहीं होगा। मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की रिपोर्ट पंचायत और सरकारी अधिकारियों को करने की प्रतिज्ञा करता हूं।”

इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सराहना करते हुए ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस के संस्थापक व बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन ऋभु ने देश से बाल विवाह के खात्मे के सरकार के इस प्रयास को पूरी तरह सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा, “बाल विवाह को इस देश से जड़मूल से मिटाने के लिए एलायंस इस दुष्कर और चुनौतीपूर्ण पथ पर चल रहे उन हजारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के अटल संकल्प का हृदय से आभारी है। करोड़ों माताओं और बच्चियों की पीड़ा और विषम परिस्थितियों से जूझने की उनकी इच्छाशक्ति के साथ ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ के हमारे 250 से भी ज्यादा संगठनों के सहकर्मियों के अनथक देशव्यापी प्रयासों से आज हम इस ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचे हैं। आज आगे बढ़ते हुए हम राज्य सरकारों से उम्मीद करते हैं कि वह सभी हितधारकों के साथ साझेदारियों का लाभ उठाते हुए बचाव, सुरक्षा और अभियोजन की एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देगी जो लोगों के व्यवहार में स्थायी बदलाव लाने में सहायक होगा।”

पढ़ें :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में ढही चार मंजिला इमारत; कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...