प्रभास और दीपिका की फिल्म कल्कि 2898 एडी की चर्चा खूब हो रही है. कहा जा रहा है कि यह भारत की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है. फिल्म के लिए फैंस के बीच क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. मेकर्स हर छोटी-छोटी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
Kalki 2898 AD Release Date: प्रभास और दीपिका की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की चर्चा खूब हो रही है. कहा जा रहा है कि यह भारत की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है. फिल्म के लिए फैंस के बीच क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. मेकर्स हर छोटी-छोटी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
इसी बीच अब खबर आ चुकी है कि कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं. कुछ समय पहले मेकर्स ने बुज्जी का एक प्रोमो जारी किया था. जिसे देखने के बाद लोगों में इस फिल्म के लिए दिलचस्पी और बढ़ गई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ शो अपने आखिरी पड़ाव पर, फिनाले से पहले विकिपीडिया ने सुना दिया फैसला, वोटिंग ट्रेंड में आया ट्विस्ट
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म तो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, लेकिन उससे पहले कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
कल्कि 2898 एडी रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में इसके ट्रेलर का इंतजार है. कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर जून के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. इस साइंस फिक्शन फिल्म को 600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. प्रभास की यह फिल्म भारत की महंगी फिल्म कही जा रही है.