1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: दारोगा ने थाने में कैंसर पीड़ित को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, हालत बिगड़ी

Kanpur News: दारोगा ने थाने में कैंसर पीड़ित को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के काकादेव थाने के अंदर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एसबीआई के कैंसर पीड़ति फील्ड अफसर ने आरोप लगाया है कि उसने भाई के धर्मातरण का विरोध किया, तो उसे पीटा गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के काकादेव थाने के अंदर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एसबीआई के कैंसर पीड़ित फील्ड अफसर ने आरोप लगाया है कि उसने भाई के धर्मातरण का विरोध किया, तो उसे पीटा गया। बाद में पुलिस ने उसके बच्चों के सामने उसे बर्बरता के साथ पीटा। प्राइवेट पार्ट पर लात मारकर जमीन पर गिरा दिया।

पढ़ें :- मौसम विज्ञान विभाग ने  देशभर में 17 जून तक तेज बारिश का अलर्ट किया जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना 

सूचना पाकर पहुंचे एसपी के सामने अपनी बात रख रहा था कि कैंसर पीड़ित की हालत बिगड़ गई। बेहोश होने पर पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया एसपी ने कहा कि आरोप की जांच की जा रही है।

शास्त्री नगर के रहने वाले जय सिंह उर्फ रिंकू एसबीआई में फील्ड अफसर है। उन्होंने बताया वह पेल्विक कैंसर से पीड़ित है। परिवार में नेहा और दो बेटे है। बेटे सूर्य़ांश को भी बोनमैरो कैंसर है। उसका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मौसी के बेटे अवनीश सिंह ने ईसाइ धर्म को अपना लिया है। वह मुझ पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता है।

मैंने धर्म परिवर्तन करने से इंकार किया तो रंजिश मानने लगे। गुरुवार सुबह बेटे की जांच कराने लखनऊ जा रहा था। तभी मौसेरे भाई अवनीश सिंह ने मुझे और छोटे भाई अनूप को पीटना शुरु कर दिया। मामले की शिकायत काकादेव पुलिस से की तो मौके पर चौकी प्रभारी सचिन भाटी पहुंचे। उन्होंने आरोपित पक्ष से साठगांठ कर ली और दोनो पक्षों को थाने ले गए। भाई अनूप को थाने में बैठा।

मैंने विरोध किया तो चौकी प्रभारी ने बच्चों के सामने मुझे थाने के अंदर पीटा। सिर दीवार से लड़ाने के साथ प्राइवेट पार्ट पर लात मारकर गिरा दि.ा। हवालात में बंद कर दिया। जानकारी होने पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवीन भाटिया, पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्रा समेत परिजनों ने थाने के अंदर धरना शुरु दिया।

पढ़ें :- बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था आरक्षण को समाप्त करने के लिए प्रदेश के 42 जनपदों में निजीकरण  सरकार की साजिश

सूचना पर एसपी स्वरुप नगर आईपी सिंह पहुंचे। एसीपी को अपनी बात बता रहे पीड़ित रिंकू की हालत बिगड़ गई। उन्होंने सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित रिंकू ने बताया कि उनके पिता के भी कैंसर था और जिसकी वजह से उनकी मौत हो चुकी है। कुछ दिनों बाद उन्हें भी पेल्विक कैंसर हो गया। इलाज पीजीआई से चल रहा है। सात साल के बेटे सूर्यांश को भी बोन मैरो कैंसर है। वह तीन पीढियों से कैंसर से परेशान है।

इस बीच आरोपित अवनीश उनकी बीमारी में लाभ दिलाने का लालच देकर उनके पूरे परिवार को ईसाइ धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था। उधर थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि ननिहाल की प्रापर्टी को लेकर दोनो पक्ष कई बार पहले भी झगड़ा कर चुके हैं।

गुरुवार को हुए विवाद के बाद दोनो पक्षों को थाने लाया गया। थाने के अंदर पीटने का आरोप निराधार है। पीड़ित की मां उर्मिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई का जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...