1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. सिब्बल ने अमित शाह से पूछा- धनखड़ जी क्या हॉस्पिटल में हैं या फिर योग कर रहे हैं और टेबल टेनिस खेल रहे हैं?

सिब्बल ने अमित शाह से पूछा- धनखड़ जी क्या हॉस्पिटल में हैं या फिर योग कर रहे हैं और टेबल टेनिस खेल रहे हैं?

Kapil Sibal asked Amit Shah about Dhankhar's address: उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद से जगदीप धनखड़ को किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं देखा गया। न ही वह किसी कार्यक्रम में नजर और न ही मीडिया में उन्होंने कोई बयान दिया। जिसके बाद विपक्ष उनके बारे में कोई पुख्ता सूचना नहीं मिलने पर सवाल लगातार सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज़ कसते हुए धनखड़ के बारे में पूछा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kapil Sibal asked Amit Shah about Dhankhar’s address: उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद से जगदीप धनखड़ को किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं देखा गया। न ही वह किसी कार्यक्रम में नजर और न ही मीडिया में उन्होंने कोई बयान दिया। जिसके बाद विपक्ष उनके बारे में कोई पुख्ता सूचना नहीं मिलने पर सवाल लगातार सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज़ कसते हुए धनखड़ के बारे में पूछा है।

पढ़ें :- VIDEO-जब संसद के बाहर टकराए राहुल गांधी और किरेन रिजिजू, देखिए फिर क्या हुआ?

कपिल सिब्बल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लापता धनखड़… अमित शाह जी: मुझे मालूम है कि आप असत्य से दूर रहते हैं। हमें इतना तो बता दीजिए कि धनखड़ जी क्या: हॉस्पिटल में हैं या फिर योग कर रहे हैं? या फिरटेबल टेनिस खेल रहे हैं?” सिब्बल की टिप्पणी अमित शाह के उस बयान के बाद आयी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य के चलते उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था और इसमें किसी को कुछ खोजने की जरूरत नहीं है। साथ उन्होंने संवैधानिक पद पर रहते हुए धनखड़ के काम की सराहना की थी।

गौरतलब है कि संसद जे मॉनसून सत्र के शुरुआत में ही जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को समाप्त होना था। धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे। वहीं, कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धनखड़ अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं और टेबल टेनिस खेल रहे हैं।

पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...