1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. करण जौहर पुरानी यादें शेयर कर हुए Emotional, मां के साथ अभिनेत्री जीनत अमान वाली फोटो में खुद भी आ रहे हैं नजर

करण जौहर पुरानी यादें शेयर कर हुए Emotional, मां के साथ अभिनेत्री जीनत अमान वाली फोटो में खुद भी आ रहे हैं नजर

बॉलीबुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) सोशल ​मीडिया में हो या कॉमन लाइफ में वे हमेशा सुर्खियों में ही रहते हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने स्टाईल को लेकर। सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो अपने दोस्तों की लाइक्स और कमेंट की लाईन लग जाती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीबुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) सोशल ​मीडिया में हो या कॉमन लाइफ में वे हमेशा सुर्खियों में ही रहते हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने स्टाईल को लेकर। सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो अपने दोस्तों की लाइक्स और कमेंट की लाईन लग जाती है।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

बता दें कि फिलहाल वे अपने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है। जिसमें उनकी मां के साथ पुराने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री जीनत अमान भी दिखाई दे रहीं हैं। वहीं मजे की बात यह है कि इस फोटो में वे खुद भी एक बच्चे की तरह दिखाई दे रहें हैं।

बताते चलें कि इस फोटो को पोस्ट करते वक्त उन्होंने अपनी Emotional Feelings भी पोस्ट किये हैं। करण जौहर ने अपनी मां हीरू जौहर की और जीनत अमान की फोटो पोस्ट करते हुए इस फोटो की स्टोरी भी लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि यह फोटो उस समय ​की है जब उनकी मां एक एग्जीबिशन लगाना चाहती थी जिसमें उनकी हेल्प अबू जानी ने की थी जो इस समय मशहूर डिजाइनर हैं। यह बात 1981 की है इस एग्जीबिशन की ओपनिंग उनकी मां ने उस समय ​की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान से कराया था।

करण जौहर ने इस पोस्ट में लिखा कि यादें थेरेपी की तरह होती हैं मैं आप लोगों के साथ अपनी ये एक शानदार याद साझा कर रहा हूं। बताते चलें कि उनकी इस पोस्ट को बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कमेंट में दिल पास किये हैं वहीं महिमा चौधरी ने वाव नाइस लिख कर कमेंट किया ​हैं।

 

पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...