HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Karnataka Sex Scandal : एचडी रेवन्ना को 14 मई तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Karnataka Sex Scandal : एचडी रेवन्ना को 14 मई तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को 14 मई तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। विशेष जांच दल (SIT) ने एक महिला के अपहरण के आरोप में पूर्व मंत्री रेवन्ना (66) को शनिवार 4 मई को गिरफ्तार किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को 14 मई तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। विशेष जांच दल (SIT) ने एक महिला के अपहरण के आरोप में पूर्व मंत्री रेवन्ना (66) को शनिवार 4 मई को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन (KR Nagar Police Station, Bengaluru) में मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उन्हें आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। वहीं अदालत ने शनिवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

जद (एस) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के बेटे रेवन्ना और उनके करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ 29 अप्रैल को एक महिला का अपहरण करने के आरोप में गुरुवार रात को मामला दर्ज किया गया था। मामला महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था जिसने आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना (JD(S) MP Prajwal Revanna) ने उसकी मां का यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया था। एसआईटी (SIT)  ने बबन्ना को भी हिरासत में लिया है।

प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) द्वारा महिलाओं के कथित यौन शोषण (Alleged Sexual Abuse) के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर हाल में सामने आए थे जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच करने के लिए 28 अप्रैल को एसआईटी (SIT) गठित की थी। इससे पहले, कर्नाटक महिला आयोग (Karnataka Women’s Commission) ने मामले में जांच को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा था। हासन लोकसभा सीट (Hassan Lok Sabha Seat) से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को देश छोड़कर चले गए। वह एसआईटी (SIT) की ओर से पेश होने का समन दिए जाने के बावजूद उसके सामने हाजिर नहीं हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...