श्रेयस तलपड़े, विजय राज जैसे प्रतिभाशाली किरदारों की फिल्म Kartam Bhugtam काफी ज्यादा आकर्षित करने वाला हैं। फिल्म का टाइटल ही एकदम से हटकर है। उसी तरह इस फिल्म की कहानी भी हैं। Kartam Bhugtam का अनॉउंसमेंट मेकर्स काफी पहले कर चुके हैं।
Kartam Bhugtam Trailer Release: श्रेयस तलपड़े, विजय राज जैसे प्रतिभाशाली किरदारों की फिल्म Kartam Bhugtam काफी ज्यादा आकर्षित करने वाला हैं। फिल्म का टाइटल ही एकदम से हटकर है। उसी तरह इस फिल्म की कहानी भी हैं। Kartam Bhugtam का अनॉउंसमेंट मेकर्स काफी पहले कर चुके हैं।
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और विजय राज (Vijay Raj) अभिनीत एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म कर्तम भुगतम (Kartam Bhugtam Movie) है फिल्म के टीजर ने दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी है।
इस फिल्म का निर्देशन काल और लक जैसी फिल्में बना चुके सोहन ने किया है। इस फिल्म के माध्यम से श्रेयश तलपड़े व विजय राज फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे है। फिल्म का टीजर इतना मनमोहक है। तो सोचिए फिल्म की कहानी कितनी बेहतरीन होगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
श्रेयश तलपड़े की फिल्म Kartam Bhugtam का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ये ज्योतिष व कर्म के प्राचीन सार्वभौमिक सत्यों को जोड़कर बनाई गई है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे श्रेयश अपनी जिंदगी से हार जाते हैं और कहते हैं कि जब एक व्यक्ति जिंदगी से हार जाता हैं, तब वो ज्योतिष का सहारा लेता हैं। जिसके बाद इस फिल्म में ज्योतिष बने विजय राज के पास जाते हैं।