HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kasganj Road Accident : कासगंज में स्कूल की ईको कार और बस की टक्कर, एक की मौत और सात बच्चे घायल

Kasganj Road Accident : कासगंज में स्कूल की ईको कार और बस की टक्कर, एक की मौत और सात बच्चे घायल

यूपी (UP) के कासगंज जिले (Kasganj District) में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कासगंज में स्कूल की ईको कार (Eco Car) और बस के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में ईको चालक की मौत हो गई है, जबकि सात बच्चे घायल हो गए हैं। तीन घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कासगंज। यूपी (UP) के कासगंज जिले (Kasganj District) में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कासगंज में स्कूल की ईको कार (Eco Car) और बस के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में ईको चालक की मौत हो गई है, जबकि सात बच्चे घायल हो गए हैं। तीन घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पढ़ें :- Vinod Tawde Video : महाराष्ट्र चुनाव में BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

जानकारी के अनुसार, हादसा कासगंज-सलेमपुर मार्ग (Kasganj-Salempur Road) पर गोयती के पास हुआ हुआ है। यहां जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर (Jai Devi Vidya School Tolakpur) के स्कूल वाहन ईको कार (Eco Car) और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर (Genda Devi Inter College Salempur) बीबी स्कूल की बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको चालक विमल पुत्र वीरेंद्र की मौत हो गई। वहीं ईको कार (Eco Car)  सवार छात्र अंशु पुत्र पुष्पेंद्र, सजन पुत्र जोगेंद्र सिंह, आदेश पुत्र पुष्पेंद्र, पवन पुत्र जोगिंदर, आदित्य पुत्र हरेंद्र, विकास पुत्र पुष्पेंद्र और संजना पुत्री मुनेश के साथ शिक्षिका संजना पत्नी मुनेश घायल हो गईं। घायलों को तत्काल भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कासगंज (District Hospital Kasganj) लाया गया है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के घरवाले भी अस्पताल पहुंच गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...